Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP में गुब्बारा फेंकने से पलटा ऑटो, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttar Pradesh
, रविवार, 20 मार्च 2022 (16:26 IST)
उत्तर प्रदेश के बागपत में होली पर रंग-गुलाल की जगह पानी के गुब्बारे फेंकने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस बीच फेंके गए गुब्‍बारे से बचने के लिए एक ऑटो पलट गया। ऑटो में कई लोग सवार थे।घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, ये घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई। होली खेलते वक्त युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया। गुब्बारा मारने के तुरंत बाद ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और ऑटो हाइवे पर ही पलट गया। ऑटो में सवार लोगों को चोट आई है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ऑटो पलटता देख पानी का गुब्बारा फेंकने वाला युवक वहां से भाग गया, जबकि वहां खड़े कुछ अन्य लोग ऑटो में मौजूद लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। सोशल मीडिया के जरिए मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 200 से ज्यादा लोग घायल, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर