Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क पर नोटों की बौछार, जिसने भी देखा चौंक गया (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Notes showered on the road of Gurugram
, मंगलवार, 14 मार्च 2023 (19:30 IST)
नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक कार से नोट फेंकने लगा। जिस समय युवक नोट फेंक रहा था, उस समय कार फ्लाईओवर के पास से गुजर रही थी। हालांकि वीडियो में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया, जिसमें कि लोग नोट बीनते हुए नजर आए हों। 
 
एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक दिल्ली के नंबर वाली कार को एक युवक चला रहा था, जबकि दूसरा युवक कार की डिक्की में बैठकर नोट फेंक रहा था। उसने अपने चेहरे पर रूमाल बांधा हुआ था। पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है और युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। 
लेकिन, इस मामले में इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आखिर ये युवक नोट क्यों फेंक रहा था। जिस जगह नोट फेंके जा रहे थे वह सुनसान जगह है। नोट फेंकते-फेंकते युवक अचानक डिक्की को बंद भी कर लेता है।

दूसरी ओर, एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो देखा गया, जानकारी मिली कि ये युवक किसी फिल्म के सीन को रिक्रिएट कर रहे थे। गाड़ी के नंबर के आधार पर हमने आरोपी की पहचान कर ली है। बाकी के लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रेन में पेशाब कांड : TT ने महिला के सिर पर किया पेशाब, GRP ने किया गिरफ्तार, नौकरी भी गई