Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसडीएम कार्यालय में घुसा सांप, लोगों में दहशत

Advertiesment
हमें फॉलो करें एसडीएम कार्यालय में घुसा सांप, लोगों में दहशत
गुड़गांव , मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (07:42 IST)
गुड़गांव। उप मंडलीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में ‘करैत’ प्रजाति का ढाई फुट लम्बा एक सांप घुसने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारी और आगंतुक इधर-उधर भागने लगे।
 
एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने कहा, 'मैं कार्यालय में था जब मैंने बाहर चीखें और शोर सुना और लोग मेरे कार्यालय में भाग रहे थे। उनका सोचना था कि सांप उनके पीछे है। कुछ समय बाद सांप रेंगते हुए मेरे चैंबर में घुस गया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा।
 
एसडीएम ने कहा कि इसके बाद वन्यजीव के अधिकारियों को बुलाया गया और वे सांप को ले गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरद यादव, अली अनवर राज्यसभा के लिए अयोग्य करार