गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह 4 और 3.2 तीव्रता के भूकंप के लगातार 2 झटके महसूस किए गए।वेरावल से 25 किमी दूर स्थित तलाला गांव में आए इन झटकों के बाद लोग नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए। हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
खबरों के अनुसार, गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6.58 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र तलाला गांव से 13 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में था।
आईएसआर ने एक बयान में कहा कि 3.2 तीव्रता का एक और भूकंप का झटका सुबह 7.04 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र तलाला से नौ किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।
हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांव के लोगों को झटके इस तरह से महसूस हुए कि उन्हें अपने घरों से निकलकर बाहर भागना पड़ा।