भारतीय चुनाव आयोग ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को पंजाब राज्य का स्टेट आइकॉन चुना है।
	 
	उल्लेखनीय है कि हाल ही सोनू ने बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से अपील की थी कि वे अपने मतदाता का धर्म निभाएं और आगे आएं।
 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की काफी मदद की है। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाना हो या फिर विदेश में फंसे छात्रों का सहारा बनना। लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए मसीहा बन चुके सोनू सूद अब भी कई लोगों की मदद कर रहे हैं।