यूपी विधानमंडल के बजट सत्र से पहले सपा और कांग्रेस विधायकों का जोरदार प्रदर्शन
मौके से वेबदुनिया की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन विधान भवन के प्रांगण में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के विधायक ने जोरदार प्रदर्शन किया।
सभी विधायक विधानसभा भवन में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के सामने महंगाई, सीएए व एनआरसी, कानून व्यवस्था तथा किसान उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान दोनों पार्टी के विधायकों ने 'वेबदुनिया' से बात करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बेलगाम अपराध, असुरक्षित बेटियों और व्यापारियों, खत्म हो रहे व्यापार, पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते सरकारी अत्याचार, ऐतिहासिक बेरोजगारी और दम तोड़ रहे किसान के मुद्दे को लेकर हम सभी विधायकों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है।