Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

SpiceJet फिर शुरू करेगी अपने 25 विमानों का परिचालन, ईसीएलजीएस से जुटाए 400 करोड़

हमें फॉलो करें SpiceJet फिर शुरू करेगी अपने 25 विमानों का परिचालन, ईसीएलजीएस से जुटाए 400 करोड़
, बुधवार, 3 मई 2023 (12:16 IST)
Spicejet Airline Company: मुंबई। स्पाइसजेट (SpiceJet) अपने 25 ठप खड़े विमानों (aircraft) को पुन: परिचालन में लाने पर काम कर रही है। इन विमानों को दुरुस्त कर परिचालन में लाने के लिए किफायती सेवा देने वाली एयरलाइन (airline) ने अब तक 400 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। कंपनी ने ईसीएलजीएस (ECLGS) से 400 करोड़ जुटाए हैं।
 
गो फर्स्ट द्वारा नकदी संकट की वजह से 3 दिन तक उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद स्पाइसजेट का यह बयान आया है। गो फर्स्ट ने इसके अलावा दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए भी आवेदन किया है। 
स्पाइसजेट ने बुधवार को बयान में कहा कि 25 विमानों के पुनरुद्धार के लिए पैसा सरकार की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) और अन्य माध्यमों से जुटाया जाएगा। एयरलाइन के बेड़े में लगभग 80 विमान हैं। एयरलाइन 25 ठप खड़े बोइंग 737 और क्यू400 विमानों को फिर परिचालन में लाना चाहती है।
 
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि हम अपने ठप खड़े विमानों को जल्द सेवा में लाएंगे। उन्होंने कहा कि ईसीएलजीएस से मिले ज्यादातर वित्तपोषण का इस्तेमाल इस कार्य के लिए किया जाएगा। एयरलाइन पहले ही अपने ठप विमानों को परिचालन में लाने के लिए 400 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। इससे एयरलाइन का राजस्व बढ़ सकेगा।
 
स्पाइसजेट ईसीएलजीएस के तहत पहले ही 500 करोड़ रुपए ले चुकी है। इससे पहले मंगलवार को गो फर्स्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने कहा था कि प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) द्वारा इंजन की आपूर्ति नहीं करने के कारण एयरलाइन ने अपने 28 विमानों को खड़ा कर दिया है। यह उसके बेड़े में शामिल विमानों का आधे से अधिक है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगाने की कांग्रेस की घोषणा पर आमने-सामने नरोत्तम मिश्रा और दिग्विजय सिंह