नई दिल्ली। दीवारों पर चढ़ने की अपनी क्षमता के कारण अपने सहयोगियों के बीच ‘स्पाइडरमैन’ के नाम से जाने जाने वाले 24 वर्षीय संदिग्ध चोर को पुलिस ने उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
 
									
			
			 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	पुलिस ने बताया कि यह गिरोह उत्तर-पश्चिम, बाहरी, पश्चिमी दिल्ली और रोहिणी में सक्रिय था। इन लोगों के पास से 50 लाख रुपए मूल्य का सामान और पांच कारतूस के साथ एक रिवाल्वर बरामद की गई। (भाषा)