Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान, UP पुलिस में 20 फीसदी बेटियों की करेंगे भर्ती

हमें फॉलो करें CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान, UP पुलिस में 20 फीसदी बेटियों की करेंगे भर्ती

अवनीश कुमार

अंबेडकरनगर , शनिवार, 17 अगस्त 2024 (17:47 IST)
Statement of Chief Minister Yogi Adityanath regarding police recruitment in the state : उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे, ताकि वे सड़कों पर शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस में भर्ती होने वाली बेटियां न केवल अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी, बल्कि प्रदेश की सड़कों को भी सुरक्षित बनाएंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस में भर्ती होने वाली बेटियां शोहदों को सबक सिखाने के लिए तैयार होंगी।
ALSO READ: CM योगी आदित्यनाथ का नया रिकॉर्ड, मायावती को पीछे छोड़ा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। हमने एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया है, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 भी शुरू किया है, जिस पर महिलाएं अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी। अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसकी पूरी संपत्ति जब्त करवाकर उसे जेल भेजा जाएगा। हम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ALSO READ: जिन्हें अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता है, वो जनता के हितैषी नहीं : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें। सरकार ने प्रदेश में शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं। हमने युवाओं के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे वे अपने कौशल को विकसित कर सकें।

उन्होंने कहा कि हम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोड़े मारे, प्राइवेट पार्ट पर थूका, गैंग रेप कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, दिल दहला देगी ये हैवानियत