रामनाथपुरम। पुलिस ने एटीएम में नकदी रखने वाले 4 कर्मचारियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर एटीएम से 1.20 करोड़ रुपए की डकैती के ड्रामे का खुलासा कर दिया। चारों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि चारों लोगों ने प्राथमिकी में दावा किया था कि नकदी ले जाते वक्त उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पलट गया। इसके बाद अज्ञात लोग धन लेकर भाग गए। कुल 1.60 करोड़ रुपए लेकर निकले चारों लोगों ने पुलिस को बताया था कि एक एटीएम मशीन में 40 लाख रुपए भरने के बाद जब वे एक अन्य एटीएम की तरफ बढ़ रहे थे तब जिले में कदालाड़ी के नजदीक मलातारू में यह हादसा हुआ।
इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वाहन पलटने के बाद कुछ अज्ञात लोग धन लेकर फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि नकदी शिकायतकर्ताओं ने अपने पास रखी थी। चारों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनके पास से अब तक 32 लाख रुपए बरामद करने में कामयाब रही। पुलिस ने बताया कि शेष राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।