Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Update: UP के कुछ जिलों में आंधी और बारिश, शाहजहांपुर में बच्चे समेत 3 की मौत

हमें फॉलो करें Weather Update: UP के कुछ जिलों में आंधी और बारिश, शाहजहांपुर में बच्चे समेत 3 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शाहजहांपुर/लखीमपुर/कौशांबी (उप्र) , शुक्रवार, 31 मई 2024 (17:01 IST)
Storm and rain in some districts of Uttar Pradesh : उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी जिलों में गुरुवार को आंधी और वर्षा का असर देखने को मिला। शाहजहांपुर में आंधी की चपेट में आने से एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
 
उधर, कौशांबी जिले में दो लोगों की लू लगने से मौत होने की आशंका जताई गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि पुवाया थाना क्षेत्र के सतना बुजुर्ग गांव में गुरुवार शाम को तेज आंधी के दौरान खेतों में काम कर रहे लोग श्मशान के पास पड़े टीन शेड के नीचे खड़े हो गए।
उन्होंने बताया कि काफी तेज हवा होने के कारण टीन शेड के साथ ही दीवार भी भरभराकर गिर गई, जिसके चलते मनीष, इंद्रेश तथा सूरज नीचे दब गए तथा मनीष (15) की मौके पर ही मौत हो गई। मीणा ने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां सूरज (नौ) तथा इंद्रेश (37) की इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
 
लखीमपुर में गुरुवार रात से ही सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा, क्योंकि तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के कारण पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ। शहर में लखीमपुर-सिकंदराबाद राजमार्ग, लखीमपुर-सीतापुर राज्य राजमार्ग, लखीमपुर-गोला राज्य राजमार्ग, जिला कलेक्ट्रेट रोड, जेल रोड गांधी विद्यालय चौराहे समेत कई व्यस्त सड़कों और राजमार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
लखीमपुर, गोला, बांकेगंज, फरधान, बेहजम, खीरी टाउन इलाकों में कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। शहर में मार्ग साफ करने में कर्मियों को कई घंटे लग गए। तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। शुक्रवार सुबह तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। बिजली आपूर्ति विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह बताना मुश्किल है कि बिजली आपूर्ति कब सामान्य होगी।
 
गुरुवार शाम छह बजे जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मौसम विभाग का ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए चेतावनी दी थी कि खीरी और पड़ोसी हरदोई और शाहजहांपुर जिलों में अगले तीन घंटे में ओलावृष्टि की संभावना है। कौशांबी से मिली खबर के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जिले में दो लोगों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने लू लगने की आशंका जताते हुए कहा कि स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुष्पेंद्र कुमार ने आज बताया कि कौशांबी जिले में गर्मी चरम पर है। गुरुवार को जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी राममिलन (35) तथा कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम का पूरा गांव निवासी सारिका बानो (70) की तबीयत अचानक खराब हो गई और परिजन उन्हें जिला अस्पताल में इलाज हेतु ले आए, जहां इलाज के दौरान आधे घंटे के अंदर दोनों ने दम तोड़ दिया।
 
सीएमओ ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन 4 घरेलू वेस्ट प्रोडक्ट्स को ऐसे करें रिसाइकल, जानें सिंपल हैक्स