Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खेल-खेल में किया मैसेज, मांग ली एक करोड़ की फिरौती...

Advertiesment
हमें फॉलो करें खेल-खेल में किया मैसेज, मांग ली एक करोड़ की फिरौती...
हिसार , मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (09:44 IST)
हिसार। हरियाणा में हिसार के पुलिस अधीक्षक के आवास पर तैनात गनमैन से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने के मामले में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह धमकी भरा एसएमएस रोहतक के एक छात्र ने भेजा था। दसवीं कक्षा के छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने यह मैसेजखेल-खेल में कर दिया था और वह इस बात से पूरी तरह अनजान था कि उसका यह मैसेज इतना बड़ा मामला बन जाएगा।
 
पुलिस अधीक्षक के गनमैन चिरंजीलाल को इस छात्र का धमकी भरा एसएमएस मिला था जिसमें उसने एक करोड़ रुपए की मांग की थी और धमकी दी थी कि रुपए नहीं दिए तो उसे और उसके परिवार के सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
 
गनमैन ने पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया। उसके बाद पुलिस ने साइबर सेल के जरिए मैसेज भेजने वाले के फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो रोहतक में पाई जिसके आधार पर पुलिस ने उसे खोज निकाला।
 
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि गनमैन को रंगदारी मांगने और धमकी का मैसेज मिलना गंभीर मामला था इसलिए जांच करवाई गई तो सामने आया कि रोहतक में रहने वाले दसवी के छात्र ने मैसेज किए थे।
 
सीआईए की टीम की जांच में सामने आया कि उसने ऐसे ही खेल-खेल में मैसेज भेज दिए थे। वह यह मैसेज मजाक में अपने दोस्तों को भेज रहा था लेकिन गलती से यह गनमैन के पास ही पहुंच गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोमालिया में भारतीय मालवाहक जहाज को छुड़ाया