Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिक्षिका ने मारा थप्पड़, छात्रा की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें teacher slap
बलिया , बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (13:22 IST)
बलिया। बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कान्वेंट स्कूल में पांचवी कक्षा की छात्रा की शिक्षिका के थप्पड़ मारने से बुधवार सुबह मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि स्कूल में गत पांच फरवरी को पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक शिक्षिका ने सुप्रिया वर्मा (11) को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।
 
परिजन सुप्रिया को लेकर उपचार के लिए मऊ के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सोमवार को बनारस रेफर कर दिया। उपचार के दौरान आज सुबह सुप्रिया की बनारस के अस्पताल में मौत हो गई।
 
परिजनों ने सुप्रिया के शव को विद्यालय प्रांगण में रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझा-बुझाकर परिजनों को वापस भेजा। पुलिस अधीक्षक बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया है।
 
छात्रा के पिता सन्तोष वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका रजनी उपाध्याय के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 304 में रसड़ा कोतवाली में नामजद मामला दर्ज कर लिया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑटो एक्सपो 2018 : बोल्ड डिजाइन में होंडा अमेज का नया अवतार