सागर। कोरोनाकाल के दौरान विद्यार्थी पढ़ाई को जारी रखने के चलते डिजीटल तकनीक का सहारा ले रहे हैं, लेकिन यह तकनीक कब घातक हो जाए यह कहा नहीं जा सकता।
ऐसा ही मामला सागर केसली के घाना गाव में सामने आया है जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बैटरी फटने से कक्षा 12वीं में पढने वाला छात्र पुष्पेंद्र प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया।
आर्ट संकाय के छात्र पुष्पेंद्र प्रजापति (18) साल मंगलवार की दोपहर खाने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई करने के चलते अपना पेड फोन उठाया, तभी अचानक मोबाइल से जोरदार ब्लास्ट हो गया। छात्र के चेहरे और आंखों पर गंभीर चोट आई है।
छात्र के माता-पिता 108 की मदद से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। यहां उसका इलाज जारी है। छात्र हादसे के चलते आंखें नहीं खोल पा रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने 3 दिन में ठीक होने की बात कही है।