धारवाड़ (कर्नाटक)। कर्नाटक के धारवाड़ जिले के एक गांव में एक सरकारी माध्यमिक स्कूल में बाढ़ के कारण फंसे सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बेलावटगी पंचायत क्षेत्राधिकार के अमरगोल गांव में गुरुवार शाम करीब 150 छात्र स्कूल में फंस गए थे। अधिकारियों ने बताया कि रात में पानी का स्तर कम होने के बाद बचाव अभियान चलाया गया और बच्चों को ट्रैक्टर से सुरक्षित निकाल लिया गया। दोपहर में भारी बारिश के बाद पास का एक नाला उफान पर था जिससे बाढ़ की स्थिति बनी। अप्रत्याशित बाढ़ के कारण स्कूल टापू जैसा दिख रहा था।(फ़ाइल चित्र)