Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षकों पर मामला दर्ज

हमें फॉलो करें छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षकों पर मामला दर्ज
नोएडा , बुधवार, 21 मार्च 2018 (11:04 IST)
नोएडा। दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता ने स्कूल के दो टीचर्स पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में आज स्कूल के प्रधान अध्यापक तथा दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा इकिशा राघव नोएडा सेक्टर-62 में अपने परिवार के साथ रहती थी और मयूर विहार स्थित एलकॉन पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। दो विषयों में फेल होने के कारण वह काफी तनाव में थी और मंगलवार शाम उसने कमरे की खिड़की की रेलिंग से लटककर जान दे दी। परिवार वालों को जैसे ही बेटी द्वारा खुदकुशी की जानकारी मिली उसे लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को हालांकि छात्रा के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन अभिभावक की शिकायत पर आज स्कूल के प्रधान अध्यापक तथा दो शिक्षकों राजीव सहगल और नीरज आनंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।
 
पुलिस के अनुसार परिजनों का आरोप है कि दो टीचरों की तरफ से उसे फेल करने की लगातार धमकी दी जाती थी, जिस कारण वह तनाव में रहती थी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूजीसी का बड़ा फैसला, जेएनयू, बीएचयू समेत 62 उच्च शिक्षण संस्थान स्वायत्त