चंडीगढ़। कोटकपुरा गोलीबारी मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल से 26 जून को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। एसआईटी ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की थी।
फरीदकोट में 2015 में एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटना के समय सुखबीर राज्य के उपमुख्यमंत्री थे। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पंजाब सरकार ने कोटकपुरा गोलीबारी की जांच के लिए नए एसआईटी का गठन किया है। उच्च न्यायालय ने पूर्ववर्ती एसआईटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था।
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख को जारी समन में कहा गया है, आपसे अपील की जाती है कि 26 जून 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित पंजाब पुलिस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में विशेष जांच दल के समक्ष पेश हों।(भाषा)