Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को झटका, न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ाई

हमें फॉलो करें स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को झटका, न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 जून 2024 (14:10 IST)
Swati Maliwal case : दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत शनिवार को 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी। कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है।
 
बिभव कुमार को शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उनकी न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी।
 
पुलिस ने कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। मजिस्ट्रेट अदालत ने उसी दिन उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। साथ ही, अदालत ने कहा था कि गिरफ्तारी के कारण उनकी अग्रिम जमानत अर्जी का कोई मतलब नहीं रह जाता।
 
इसके बाद 24 मई को उन्हें 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद, उन्हें फिर से 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
 
कुमार के खिलाफ 16 मई को दर्ज की गई प्राथमिकी में आपराधिक धमकी देना, महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग तथा गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने से संबंधित धाराएं शामिल की गई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं NEET Paper Leak Case में धराए आरोपी, कौन है मास्‍टरमाइंड और नेताओं से क्‍या है कनेक्‍शन?