अगरतला। त्रिपुरा में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में इस नए किस्म में स्वाइन फ्लू के 3 मामले मिले हैं। सरकार ने जिन स्थानों पर मरीज मिले हैं वहां से 1 किलोमीटर तक सभी सूअरों को मारने के निर्देश दिए।
रोग केंद्र से 10 किलोमीटर क्षेत्र की तैयारी की जा रही है। जहां स्वाइन फ्लू के मामले मिले हैं उन स्थानों पर सूअरों को मारने की तैयारी हो चुकी है। सरकार ने इस क्षेत्र से सूअरों के मांस की बिक्री और उन्हें बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी के NERDDL लैब में त्रिपुरा से भेजे गए सूअरों के सैंपल में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि हुई थी। इससे पहले मिजोरम में भी इस खतरनाक वायरस की पुष्टि हो चुकी है।