सूरत। बकरीद को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए देशभर के मवेशी बाजार में बकरों की मांग बढ़ने लगी है। देखा जाए तो राजस्थान से पंजाबी नस्ल के बकरे भी बहुतायत में मिल रहे हैं।
ईद-उल-फितर पर कुर्बानी देने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग लाखों रुपए बकरा व अन्य पशु खरीदने पर खर्च करते हैं। इसी के चलते सूरत के एक युवक ने 11 लाख रुपए में एक बकरा खरीदा है। इसका वजन 192 किलो है और ऊंचाई 46 सेंटीमीटर।
बताया गया है कि नानपुरा इलाके के रहने वाले जब्बार भाई ने बकरीद के लिए जिस बकरे को खरीदा है, उसका नाम तैमूर है। ढाई बरस के तैमूर की देखभाल आठ महीने से एक चरवाहा कर रहा था, उसी से इसे खरीदा है।
कुर्बानी वाले इस बकरे को डाइट में अब काजू, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी, चारा, मुरब्बा के साथ ही रोजाना चार लीटर दूध भी पिलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस बकरे की प्रतिदिन एक घंटे मालिश भी की जाती है।