Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंसा और तोड़फोड़ के बाद तमिलनाडु सरकार ने सील किया अन्नाद्रमुक का मुख्यालय

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिंसा और तोड़फोड़ के बाद तमिलनाडु सरकार ने सील किया अन्नाद्रमुक का मुख्यालय
, सोमवार, 11 जुलाई 2022 (14:58 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के 2 विरोधी नेताओं इडापड्डी के. पलानीस्वामी और ओ. पन्नीरसेल्वम के समर्थकों द्वारा पार्टी के कार्यालय के अंदर और बाहर हिंसा तथा तोड़फोड़ किए जाने के बाद अधिकारियों ने सोमवार को पार्टी के मुख्यालय को सील कर दिया।

पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और उन्होंने कहा कि वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, कानूनी कार्रवाई करेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच न्याय मांगने जाएंगे। इसके साथ ही वह पार्टी कार्यालय से निकल गए। राजस्व अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक मुख्यालय ‘एम जी आर मालिगई’ को सील कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई हिंसा के मद्देनजर की गई है। पार्टी कार्यालय में मौजूद सभी लोगों को पुलिस ने बाहर निकाल दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्व अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच हिंसा हुई और इसके बाद उन्होंने अवाई षणमुगम सलाई में अन्नाद्रमुक के मुख्यालय में तोड़फोड़ की।

पलानीस्वामी ने पन्नीरसेल्वम को सत्तारुढ़ दल द्रमुक की ‘कठपुतली’ बताया और उन्हें हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पन्नीरसेल्वम ने पार्टी के कार्यालय से और पार्टी की दिवंगत प्रमुख जे. जयललिता के कार्यालय कक्ष से सभी कागजात निकाल लिए हैं।

अन्नाद्रमुक के नेता डी. जयकुमार ने कहा कि पुलिस को पहले ही पार्टी कार्यालय की सुरक्षा की अर्जी दी गई थी और अब उनका डर सच साबित हुआ है। उन्होंने हिंसा के लिए पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया तथा पार्टी का कार्यालय सील करने के लिए सरकार की आलोचना की।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए संसद भवन में 9500 किलो का अशोक स्तंभ, ऊंचाई 6.5 मीटर