Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को ला रहा वाहन बाढ़ में फंसा, बचाव अभियान जारी

हमें फॉलो करें गुजरात में तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को ला रहा वाहन बाढ़ में फंसा, बचाव अभियान जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (09:24 IST)
Tamil Nadu pilgrims' vehicle stuck in flood:  गुजरात के भावनगर (Bhavnagar) जिले में गुरुवार को एक नदी के बाढ़ग्रस्त पुल (flooded bridge) पर तमिलनाडु के तीर्थयात्रियों का वाहन फंस गया। वाहन में 55 यात्री सवार थे और उन्हें बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भावनगर आपदा प्रबंधन प्रभाग के उप मामलतदार सतीश जंबुचा ने बताया कि बस में सवार तीर्थयात्रियों को बचावकर्मियों ने सुरक्षित रूप से ट्रक में स्थानांतरित कर दिया लेकिन ट्रक भी बाढ़ग्रस्त मार्ग पर फंस गया।ALSO READ: ग्वालियर के डबरा में बाढ़ से हालात बिगड़े, हैदराबाद से NDRF का 60 सदस्यीय दल हेलिकॉप्टर से रवाना
 
जंबुचा ने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब तमिलनाडु के 55 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस भावनगर तालुका के कोलियाक गांव के निकट एक पुल को पार करने की कोशिश कर रही थी। तीर्थयात्री गांव के निकट निष्कलंक महादेव मंदिर में दर्शन करने के बाद भावनगर शहर की ओर जा रहे थे।ALSO READ: Flood : आंध्रप्रदेश में बाढ़ से जनता बेहाल, भारतीय नौसेना ने बांटे भोजन के पैकेट
 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पुल पर पानी भर गया। बस के फंसने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। बचावकर्मी एक ट्रक में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़की के माध्यम से तीर्थयात्रियों को वाहन में पहुंचाया। लेकिन ट्रक भी फंस गया। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और ट्रक के अंदर सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: देशभर के 8 राज्यों में बारिश का कहर, देरी वापसी करेगा मानसून, मुंबई में 6 की मौत