देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत में स्वाला के पास सोमवार को भूस्खलन की बड़ी घटना देखने को मिली। भूस्खलन के बाद टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया।
डीएम विनीत तोमर ने बताया कि मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करने का निर्देश दिया है। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ है। लोगों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस भूस्खलन के वीडियो पूरा पहाड़ गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। लोग वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि पूरा पहाड़ आ गया है। बहुत ही खतरनाक है। ऐसा भूस्खलन पहले कभी नहीं देखा। ये मार्ग 10 दिन तक नहीं खुलने वाला है।