Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में बम की धमकी, नाबालिग पकड़ाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें delhi police

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (09:43 IST)
नई दिल्ली। पुलिस ने एक नाबालिग को दिल्ली पुलिस मुख्यालय को एक ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ा है जिसमें कहा गया था कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम लगाया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय मध्य दिल्ली में जय सिंह रोड पर नांगलोई से लगभग 18 किलोमीटर दूर है। ALSO READ: स्कूलों में बम की धमकी, दिल्ली पुलिस ने की अपील
 
पुलिस ने बताया कि इलाके की अच्छी तरह जांच करने के बाद ई-मेल भेजने वाले को पकड़ा गया जो एक नाबालिग है। नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंपने से पहले पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की।
 
मुख्यालय ने एक बयान में कहा कि ईमेल भेजने वाला लड़का एक अपरिपक्व बच्चा है और इसलिए उसके हित में और किशोर न्याय अधिनियम का अनुपालन करते हुए उसकी पहचान का विवरण साझा नहीं किया जा सकता। मेल शरारत के लिए भेजा गया था। उचित काउंसलिंग के बाद किशोर को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली में 200 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी से हड़कप मच गया था। हालांकि जांच में यह धमकी फर्जी निकली। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

दिल्ली पुलिस ने सीबीआई से मांगी मदद :  दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 200 से ज्यादा विद्यालयों को बम से उड़ाने की ईमेल के जरिए धमकी मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने ई-मेल के सटीक स्रोत का पता लगाने के लिए रूसी मेल सेवा कंपनी मेल.आरयू से इंटरपोल के माध्यम से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए सूचना हासिल करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को भी पत्र लिखा है।

हालांकि, एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के अनुसार यदि प्रेषक ने ई-मेल भेजने के लिए वीपीएन या प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग किया है तो उसके आईपी पते और विवरण का पता लगाना मुश्किल हो सकता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत बायोटेक का दावा, कोवैक्सीन टीका पूरी तरह सुरक्षित