Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक पोस्ट पर बोले तेजप्रताप, कहा- परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रही भाजपा

हमें फॉलो करें फेसबुक पोस्ट पर बोले तेजप्रताप, कहा- परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रही भाजपा
, मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (00:05 IST)
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर परिवार को लेकर दिए अपने बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश करार दिया और कहा कि फेसबुक एकाउंट को हैक कर भाजपा के लोग उनके परिवार को तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
 
 
यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज (सोमवार) शाम मेरे फेसबुक एकाउंट को हैक कर लिया गया और एक पोस्ट करके हमारे परिवार से तोड़ने का प्रयास किया गया। मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि फेसबुक की मदद से यह रिकवर हो पाया है। भाजपा के लोग लगातार मेरे सोशल मीडिया एकाउंट को हैक करने में लगे रहते हैं। आज वे इसमें सफल हो पाए।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के आईटी सेल द्वारा मेरा अकाउंट हैक कर हमारे परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है। पहले भी मेरे पिता का फेसबुक पेज आरएसएस के एक समर्थक द्वारा हैक किया गया था। वह हैकर काफी दिनों जेल में भी रहा था।
 
पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले हम दोनों भाई और अब मेरी मम्मी के बारे में गलत लिखा गया है। हमारे बढ़ते प्रभाव से विरोधी बौखलाकर निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आए हैं। दोस्तों, आज फिर चाचा ने भाजपा के साथ मिलकर हमें तोड़ने का कोशिश की। सुन लो जनादेश के डकैतों, मेरा परिवार मेरी जान है, मेरा भाई मेरा बाजू है, कलेजे का टुकड़ा है मेरा भाई।
 
ये थी तेज प्रताप की फेसबुक पोस्ट
 
मेरे शुभचिंतकगण,
 
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि शनिवार को मैं अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में टी-पार्टी के जरिए कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसे हल करने हेतु महुआ गया था। आपको सुनकर हैरानी होगी कि यहां सभी कार्यकर्ता सिर्फ-और-सिर्फ एक ही समस्या लेकर आए। जानना चाहेंगे कि वो समस्या क्या था? वो समस्या था 'ओमप्रकाश यादव उर्फ भुट्टू' एवं MLC 'सुबोध राय' का 'शिकायत'।
 
सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें आपसे कोई शिकायत नहीं। हम सभी जानते हैं कि आप बहुत अच्छे हैं किंतु 'ओमप्रकाश यादव' एवं 'सुबोध राय' आपके खिलाफ गलत-गलत अफवाह उड़ाकर आपके छवि को धूमिल कर रहे हैं। ये दोनों आपको 'पागल' और 'सनकी' बताते हैं। यहां तक कि अब तो ये लोग 'जोड़ू का गुलाम' बताते हैं और कहते हैं कि तेज प्रताप तो नाम के विधायक हैं। तेज प्रताप को कुछ भी नहीं आता है। इसके साथ और भी ऐसे-ऐसे शब्द हैं, जो मैं आपको नहीं बता सकता हूं। इन झूठे अफवाहों के कारण आपका क्षेत्र खराब हो रहा है इसलिए इन 'दोनों आस्तीन के सांपों' को अपने क्षेत्र से बाहर कीजिए।
 
मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि मैं भी अपने मम्मी-पापा को बहुत बार बता चुका हूं कि 'ओमप्रकाश यादव उर्फ भुट्टू' एवं 'सुबोध राय' मेरे बारे में गलत-गलत अफवाह फैलाकर मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल कर रहा है किंतु मेरी मम्मी मेरी एक नहीं सुनती हैं और उल्टा मुझे ही डांट सुनना पड़ता है जिसके कारण मैं बहुत ही प्रेशर में रहता हूं। अब आप ही बताएं कि इतना प्रेशर में राजनीति हो सकती है क्या?'
 
मुझ में अदम्य साहस एवं क्षमता है जिससे मैं इन 'कीड़े-मकौड़े' को चुटकी में मसल सकता हूं किंतु मेरा पैर अपनों के कारण रुक जाता है। इसलिए मेरे शुभचिंतकगण, यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब मैं राजनीति नहीं करूंगा। राजनीति वही लोग करेंगे, जो मेरे छवि को धूमिल कर रहे हैं। अब 'ओमप्रकाश यादव उर्फ भुट्टू' ही महुआ से चुनाव लड़ेगा और विधायक और फिर मंत्री बनेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसून अपडेट : दिल्ली को छोड़कर सभी उत्तरी राज्यों में झमाझम बारिश