पटना। राजद मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भले ही अपनी शादी नहीं बचा पाए, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को एक समय शादी के लिए 44 हजार लड़कियों ने प्रस्ताव भेजे थे।
उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर को तेजस्वी की दिल्ली में सगाई होने जा रही है। बताया जा रहा है कि लड़की हरियाणा की है।
दरअसल, 2016 में तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम थे और उनके पास सड़क निर्माण विभाग की जिम्मेदारी भी थी। सड़क से जुड़े मामलों की शिकायत के लिए तब एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया गया था।
उस समय पूरे बिहार से इस नंबर पर 47 हजार के करीब मैसेज आए थे। तब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार थी और तेजस्वी यादव उस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सड़क से जुड़े मामलों के लिए सिर्फ 3 हजार मैसेज आए थे, जबकि 44 हजार मैसेज ऐसी लड़कियों के थे, जो तेजस्वी यादव से विवाह करना चाहती थीं।
कुछ लड़कियों ने तो इस नंबर पर तो अपना बायोडेटा और फोटो भी भेज दिया था। कुछ लड़कियों ने तो यह बताने में कमी नहीं छोड़ी थी कि वे तेजस्वी की पत्नी बनने के लिए सबसे योग्य हैं।