Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेलंगाना के बुनकर का कमाल, माचिस की डिब्बी में पैक कर दी साड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेलंगाना के बुनकर का कमाल, माचिस की डिब्बी में पैक कर दी साड़ी
, बुधवार, 12 जनवरी 2022 (14:29 IST)
आपने पश्मीना (गर्म और नर्म कपड़े) के बारे में तो सुना ही है जिसे दुकानदार अंगूठी के बीच से निकालकर भी दिखाते हैं। भले ही पश्मीना अंगूठी से निकल जाए, पर क्या ये एक माचिस की डिब्बी में पैक हो सकता है? अब सोचिए जब पशमीना माचिस की डिब्बी में नहीं आ सकता तो साड़ी उसमें कैसे पैक हो सकती है?

 
लेकिन तेलंगाना के एक हैंडलूम (हथकरघा) बुनकर ने इसको मुमकिन कर दिया है। जी हां, उसने एक ऐसी साड़ी तैयार की है, जो माचिस की डिब्बी में समा जाती है। सोशल मीडिया पर भी इस साड़ी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, साथ ही लोग बुनकर के काम की सराहना कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कोरोना संक्रमित(Live Updates)