गांधीनगर। गुजरात के वडोदरा और खेड़ा में सोमवार को 2 गुटों में झड़प से तनाव फैल गया। इस दौरान जमकर पत्थर बाजी हुई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
गुजरात के खेड़ा जिले में कुछ लोग जबरन एक गरबा स्थल पर घुस गए और वहां हमला किया जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए। सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मातर तहसील के उंधेला गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा, 'आरिफ और जहीर नामक दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा। उन्होंने पथराव भी किया। हादसे में छह लोग घायल हो गए। हमने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गुजरात के वडोदरा में सावली शहर की एक सब्जी मंडी में 2 समूहों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की। पथराव से वहां खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि एक बिजली के खंभे पर झंडे बांधने के बाद यह तनाव हुआ।