Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वडोदरा में दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर बवाल, पुलिस पर चले पेट्रोल बम

Advertiesment
हमें फॉलो करें वडोदरा में दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर बवाल, पुलिस पर चले पेट्रोल बम
, मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 (11:19 IST)
वडोदरा। गुजरात के वड़ोदरा शहर में आतिशबाजी को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 19 लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पानीगेट इलाके में सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे की है।
 
वडोदरा के पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक व्यक्ति शामिल है जिसने कथित रूप से संघर्ष शुरू होने के करीब एक घंटे बाद तीसरी मंजिल के एक घर से एक पुलिसकर्मी पर बम फेंका था। घटना को अंजाम देने से पहले इलाके में स्ट्रीट लाइट्स को तोड़कर अंधेरा कर दिया गया था।
 
उन्होंने कहा कि पटाखे चलाने और एक दूसरे पर रॉकेट बम फेंकने को लेकर पैदा विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।
 
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और हालात काबू में हैं। दोनों समुदायों के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली का तोहफा बांट कर मुश्किल में फंसे मंत्री, जानिए क्यों मचा बवाल