Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरक्षा बल के काफिले पर आतंकी हमला, जवान घायल

हमें फॉलो करें सुरक्षा बल के काफिले पर आतंकी हमला, जवान घायल
श्रीनगर , शनिवार, 26 नवंबर 2016 (13:46 IST)
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में आतंकवादियों ने शनिवार को सुरक्षा बलों के काफिले पर गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया।
 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि हंदवाड़ा में आज सुबह आतंकवादियों ने एक काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान गोली लगने से घायल हो गया।
 
उन्होंने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।  हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों पर पिछले 36 घंटों के भीतर किया गया यह दूसरा हमला है।
 
चरमपंथियों ने गुरुवार को हंदवाड़ा पुलिस थाने पर भी गोलीबारी की थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वहां से भाग निकले थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी दिलचस्पी की चीज़ें खोजिए, बचपन एक जश्न बन जाएगा: इरफान खान