Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकियों ने साथी को बचाने के लिए किया पुलिस थाने पर हमला, साथी की मौत

हमें फॉलो करें आतंकियों ने साथी को बचाने के लिए किया पुलिस थाने पर हमला, साथी की मौत
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस हिरासत से महिला बनकर भागने की कोशिश कर रहा एक आतंकी अपने ही साथियों के ग्रेनेड हमले में थाने के दरवाजे पर ही मारा गया। दरअसल आतंकियों ने साजिश के तहत उसे भगाने के लिए पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंक दिया था। इस हमले के दौरान एक आतंकी महिलाओं वाले कपड़े पहनकर भागने की कोशिश कर रहा था।


पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम मुश्ताक अहमद चोपान था। आतंकियों के इस हमले में एक कांस्टेबल मेहराजुद्दीन के घायल होने की खबर है। दूसरी ओर सेना की 15 कोर के जीओसी एके भट्ट ने कहा कि घाटी में आतंकी फैले हुए हैं। वे लीपा घाटी, मंडल, रामपुर और अन्य जगहों पर 30-40 के समूहों में हैं। जब पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी होती है तो यह निश्चित है कि यह एक घुसपैठ करने की कोशिश होती है। कुपवाड़ा और टंगधार में जो हुआ वह भी यही था। याद रहे शनिवार को कश्मीर में अलग-अलग हमलों में आतंकवादियों ने 2 पुलिसर्किमयों की हत्या कर दी।

हाजिन में मुठभेड़ : इस बीच हाजिन इलाके में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो रही है। बांदीपोरा के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने गहन तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर भाग निकलने की कोशिश की। हालांकि जवानों ने आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों को घेरे रखा।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को हाजिन के बोन मोहल्ला में आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट मिले थे। जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर कर गहन तलाशी अभियान चलाया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस दौरान इलाके में करीब 10 मिनट तक गोलीबारी की भी आवाजें आ रही थीं। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय युवक के घायल होने की भी खबर आ रही हैं।

हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एक से दो आतंकियों को घेर लिया है। जिस कारण से आतंकी फायरिंग कर भाग निकलने का  प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाते ही इलाके में हिंसा भड़क उठी और जवानों पर पथराव भी शुरू हो गया। इस पथराव में एक स्थानीय युवक के घायल होने की भी बात सामने आ रही है।

इलाके में किसी भी हालात से निपटने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। याद रहे घाटी में आतंकियों के सफाए का भारतीय सेना का अभियान जोरों पर है। इससे बौखलाए आतंकी पिछले कुछ दिनों कई सेना के कैंपों और पुलिस थानों पर हमले कर चुके हैं। पिछले दिनों सुंजवां और करण नगर में आतंकियों ने सेना के कैंपों पर हमाल किया था, जिस्में उन्हें ढेर कर दिया गया। हाल ही में क्रास-बॉर्डर गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना ने अपनी तरफ के कुछ गावों को खाली तक करवा लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि करीब 200 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की राह देख रहे हैं, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर रखा है। हाल ही में पुंछ इलाके की एक चौकी पर हमला करने की फिराक में आए आतंकवादियो में से एक को भारतीय जवानों में मार गिराया था और बाकियों को खदेड़ दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान, आप रेलवे पुलिस की नजर में हैं (वीडियो)