Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉलगर्ल ने ऐसे दिया पुलिस को चकमा, पुलिस का तर्क कोहरे की वजह से नहीं पकड़ पाए

हमें फॉलो करें कॉलगर्ल ने ऐसे दिया पुलिस को चकमा, पुलिस का तर्क कोहरे की वजह से नहीं पकड़ पाए
, सोमवार, 9 जनवरी 2023 (10:42 IST)
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में व्‍हाट्सऐप के माध्यम से देह व्यापार के धंधे में लिप्त कॉलगर्ल और दलालों का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर हमला कर उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर और रुपए छीनकर कॉल गर्ल व दलाल फरार हो गए। पुलिस को अपने गुप्तचर विभाग से सेक्टर 56 इलाके में कॉल और व्‍हाट्सऐप के माध्यम से देह व्यापार किए जाने की सूचना मिली थी।

खबरों के अनुसार, गुरुग्राम में देह व्यापार का भंडाफोड़ करने गई पुलिस की प्लानिंग पर कोहरे ने पानी फेर दिया। दरअसल, गुरुग्राम में व्‍हाट्सऐप के माध्यम से देह व्यापार का भंडाफोड़ करने गई पुलिस को चकमा देकर कॉलगर्ल और दलाल फरार हो गए। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।

पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम ने योजना के तहत शुक्रवार की रात गुप्तचरों से प्राप्त दलाल के मोबाइल नंबर पर फोन किया और खुद को ग्राहक के रूप में पेश किया था। पुलिस वालों की कार में टक्कर मारते हुए कॉलगर्ल और दलाल फरार हो गए।

पुलिस की टीम ने आरोपियों की कार का पीछा करना शुरू किया, लेकिन धुंध के चलते वे नाकाम रहे। हालांकि पुलिस टीम जल्द ही उन देह व्यापारियों को पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस टीम उनको दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है।
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रवासी भारतीयों के सुझाव पर निवेश नीति बनायेगी प्रदेश सरकार : भारत सिंह कुशवाह