Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आम खाने के विवाद में बच्चे ने फोड़ दी दोस्‍त की आंखें, तालाब में फेंका

हमें फॉलो करें आम खाने के विवाद में बच्चे ने फोड़ दी दोस्‍त की आंखें, तालाब में फेंका
, मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (16:28 IST)
आम खाने के विवाद में दो भाइयों ने अपने ही 5 वर्षीय एक दोस्‍त की आंखें ही फोड़ दी। बाद में उसे तालाब‍ में फेंक दिया, जिससे बच्‍चे की मौत हो गई। मामला छत्‍तीसगढ़ के जांजगीर जिले के डभरा का है। 
 
खबरों के मुताबिक, डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव में रविवार को साहिल दास पिता शिव कुमार अपने 5 दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था। दोस्त उसे घर से लेकर गए थे। कुछ देर खेलने के बाद उन्होंने आम खाने का मन बनाया। पास ही पेड़ पर एक बच्चा चढ़ा और एक-एककर आम तोड़कर नीचे फेंकने लगा।
 
इसी बीच साहिल ने कुछ आम खा लिए। इससे दोस्‍त नाराज हो गया और दोनों के बीच इसे लेकर विवाद हो गया, तभी उसने जेब में रखे पेंचकस से साहिल की दोनों आंखें ही फोड़ दीं। इस दौरान कुछ वार साहिल के सिर पर भी लगे। इस दौरान हमला करने वाले बच्चे का 8 साल का भाई भी साथ था।
 
बाद में जब साहिल बेहोश हो गया तो उसे पास के तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय तीन अन्य बच्चे दहशत की वजह से बेबस देखते रहे। बहुत देर तक जब साहिल घर नहीं पहुंचा तो उसके दादा उसे बुलाने आए, जब दोस्तों से उसके बारे में पूछताछ की तब घटना का पता चला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : रोहित शर्मा और लोकेश राहुल का अर्द्धशतक