Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऊटी में मचा हड़कंप, घर में घुसे तेंदुआ और भालू, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऊटी में मचा हड़कंप, घर में घुसे तेंदुआ और भालू, वीडियो हुआ वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (22:37 IST)
The sight of leopard and bear in Ooty created panic : तमिलनाडु में ऊटी के येलनहल्ली रिहायशी क्षेत्र में घर की छत पर तेंदुए और भालू के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। इस बीच मकान की छत के जरिए घर में घुसते हुए तेंदुए और भालू वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए और यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद अब वन विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है और इन जानवरों पर निगरानी रखी जा रही है।
ALSO READ: पुणे के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, 5 घंटे बाद सुरक्षित निकाला
खबरों के अनुसार, ऊटी के येलनहल्ली में शनिवार तड़के एक भालू और एक तेंदुए के भटककर शहर के आवासीय क्षेत्र में आ जाने से निवासियों में हड़कंप मच गया। तेंदुए और भालू वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए और यह वीडियो वायरल हो गया। दिन के समय भी भालू खेतों में दिखाई दिया।

भालू और तेंदुए के दिखाई देने से अब वन विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है और इन जानवरों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जानवरों का पता लगाने और इन जानवरों को पिंजरे में बंद करने की मांग की है।
ALSO READ: इंदौर में TCS, इंफोसिस के पास दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
गौरतलब है कि नीलगिरी के पहाड़ी जिले में 65 प्रतिशत वन क्षेत्र है, जिसमें हाथी, बाघ, तेंदुए, भालू सहित कई जंगली जानवर रहते हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2024 : गुना का गढ़ जीतने के लिए सिंधिया परिवार का आक्रामक प्रचार, क्या बोले महाआर्यमन