Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में बाइक चोरी पर तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर की बेरहमी से पिटाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Talibani punishment to the accused of theft in Bihar
, रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (19:00 IST)
बिहार के वैशाली में बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा का मामला सामने आया है। यहां एक चोर को गुस्साई भीड़ ने पिलर से बांधकर जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चोर को भीड़ से बचाया। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, बाइक चोरी के आरोपी की पिटाई का यह मामला बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक का है। पिटाई में आरोपी युवक की जान भी जा सकती थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने आरोपी को पेड़ से बांध रखा है और उसकी पिटाई कर रहे हैं।

हालांकि पुलिस ने युवक को गु्स्साई भीड़ के चंगुल से बचा लिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल भी कर रही है। पुलिस के मुताबिक बाइक चोरी करते पकड़ा गया युवक चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने पिटाई से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chhatrapati Shivaji Wagh Nakh : 350 साल बाद छत्रपति शिवाजी का वाघ नख लौटेगा भारत, इससे ही चीरा था अफजल खान का पेट