Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चोरों का पसीजा दिल, वापस लौटाया सामान, पत्र लिखकर मांगी माफी...

हमें फॉलो करें चोरों का पसीजा दिल, वापस लौटाया सामान, पत्र लिखकर मांगी माफी...
, शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (18:41 IST)
उत्तर प्रदेश के बांदा में चोरी की एक दिलचस्प घटना सामने आई है। पहले तो यहां चोरों ने एक दुकान में हाथ साफ कर दिया, लेकिन दुकान मालिक की स्थिति देख उनका दिल पसीज गया। बाद में उन्‍होंने हजारों का सामान, पत्र के जरिए मांगी मांगते हुए लौटा दिया...

खबरों के अनुसार, बांदा जिले के बिसंडा थाना इलाके के चन्द्रायल गांव में रहने वाले एक शख्‍स की वेल्डिंग की दुकान में चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन बाद में दुकान मालिक की स्थिति देख चोर काफी इमोशनल हो गए।

बाद में चोरों ने चुराए गए सामान को बाकायदा एक बोरी और डिब्बे में पैक किया और उसके ऊपर एक कागज पर माफीनामा लिखकर चिपका दिया और दुकान से कुछ दूरी पर एक खाली स्थान पर सारा सामान फेंककर चले गए।

बाद में जब दुकान मालिक को किसी व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारा सामान सड़क किनारे एक जगह पर पड़ा हुआ है तो वह अपना सामान वापस पाकर बहुत खुश हुआ और बोला कि भगवान ने मेरी रोजी-रोटी बचा ली, मैं इसी में खुश हूं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब Delmicron का खतरा, डेल्टा और ओमिक्रॉन से बना नया वैरिएंट