Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 8 करोड़ रुपए मूल्य का 25 किलो सोना बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 8 करोड़ रुपए मूल्य का 25 किलो सोना बरामद
, मंगलवार, 14 मई 2019 (15:35 IST)
तिरुवनंतपुरम। राजस्व सतर्कता महानिदेशालय (डीआरआई) को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से 8 करोड़ रुपए मूल्य का 25 किलो सोना बरामद किया।
 
सूत्रों ने बताया कि तिरुमाला के सुनील के पास से यह सोना बरामद किया गया। वह सोमवार को सुबह ही ओमान की उड़ान से हवाई अड्डे पर उतरा था। बिस्कुट के रूप में सोना एक बैग छिपाकर रखा हुआ था।
 
पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरा मौका है, जब इतनी अधिक मात्रा में हवाई अड्डे पर सोना बरामद किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को भी हवाई अड्डे पर एक ठेका कर्मचारी से 10 किलो सोना बरामद किया गया था, जो एक एजेंट के लिए सोने की तस्करी का काम करता था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम