Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर थिएटर मालिकों को मिली धमकी

हमें फॉलो करें 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर थिएटर मालिकों को मिली धमकी

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है। फिल्म का ट्रेलर लांच होने के साथ ही जहां कांग्रेस के कुछ नेता और कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विवादित कंटेंट पर सवाल उठाते हुए फिल्म के मध्यप्रदेश में रिलीज करने पर बैन लगाने की मांग की है, वहीं आगर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़े और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने सिनेमाघरों के मालिकों को खुली धमकी दी है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता विपिन वानखेड़े ने खुली धमकी देते हुए लिखा है कि जो भी थिएटर इस झूठी फिल्म को दिखाएगा, उस थिएटर के नुकसान की जिम्मेदारी खुद थिएटर मालिक की होगी। कांग्रेस नेता की धमकी के बाद मध्यप्रदेश में फ़िल्म के रिलीज होने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
webdunia

विपिन वानखेड़े ने सिनेमाघरों के मलिकों को धमकी ऐसे समय दी जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि प्रदेश में फिल्म पर बैन लगाने का कोई विचार नहीं है। कांग्रेस के कुछ नेता और कार्यकर्ताओं ने फिल्म के ट्रेलर में विवादित कंटेंट को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।

इन नेताओं ने फिल्म से विवादित कंटेंट हटाने की मांग की है। कांग्रेस ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को पत्र लिखकर अपनी आपत्त‍ि दर्ज कराई है, वहीं बीजेपी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट कर कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला है। अब ऐसे में देखना है कि 11 जनवरी को मध्यप्रदेश में कितने थिएटरों में फिल्म रिलीज होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप मतदाताओं को दिखा रहे हैं शरणार्थियों के नए जत्थे का डर...