Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में पटरी पर जा रहे तीन शेरों की मालगाड़ी से कटकर मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात में पटरी पर जा रहे तीन शेरों की मालगाड़ी से कटकर मौत
, मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (12:39 IST)
अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला इलाके में बोराला गांव के निकट गिर के जंगल में एक मालगाड़ी से कट कर तीन शेरों की मौत हो गई। 
 
वन विभाग के प्रवक्ता और जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक डीटी वसावड़ा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार मध्य रात्रि के बाद लगभग पौने एक बजे यह घटना तब हुई जब एक ही समूह के कुछ छह शेर रेल पटरी पर जा रहे थे। इनमें से डेढ़ से दो साल उम्र के दो नर तथा लगभग डेढ़ साल की एक मादा शेरनी की कटकर मौत हो गई। मालगाड़ी बोटाद से पीपावाव जा रही थी।
       
वसावड़ा ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि मालगाड़ी की गति घटना के समय क्या थी। इसके अलावा वन विभाग के कर्मियों और शेरों की गतिविधि पर नजर रखने वाले ट्रैकरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
       
ज्ञातव्य है कि गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में तीन जिलों जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली में 1800 वर्ग किमी से अधिक में फैले गिर वन में 2015 की पिछली सिंह गणना के अनुसार 523 शेर थे। यह दुनिया में एशियाई शेरों की एकमात्र शरणस्थली है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोमालिया में अमेरिका ने हवाई हमले में किया 62 आतंकियों का खात्मा