Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसिड अटैक रेप पीड़िता के सामने तीन महिला कॉन्स्टेबल ने ली सेल्फी, किया सस्पेंड

हमें फॉलो करें एसिड अटैक रेप पीड़िता के सामने तीन महिला कॉन्स्टेबल ने ली सेल्फी, किया सस्पेंड
लखनऊ , शनिवार, 25 मार्च 2017 (10:46 IST)
लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती गैंगरेप और तेजाब हमले की पीड़िता के सामने सेल्फी लेने वाली तीनों महिला कॉन्स्टेबल का सेल्फी लेने का प्रकरण सोशल मीडिया वायरल होने के बाद राज्य पुलिस ने इन तीनों असंवेदनशील महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
 
तीनों महिला कॉन्स्टेबलों को पीड़िता की सुरक्षा के लिए रखा गया था, पीड़िता के बेड पर ली गई उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी सरकार ने इन तीनों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच में यूपी पुलिस जुट गई है।
 
पीड़िता को एसिड पीने पर मजबूर किया गया था। वह मेडिकल कालेज में भर्ती है। उसके बेड के पास बैठी तीन महिला कॉन्स्टेबल के सेल्फी लेने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ जोन) ए. सतीश गणेश ने कहा कि इन असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
webdunia
उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे घटना का संज्ञान लें और कार्रवाई करें। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम फोटो की जांच करेंगे। विभागीय जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
 
गुरुवार को रायबरेली जिले के ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर गंगा गोमती एक्सप्रेस में सवार हुई महिला को मोहनलालगंज स्टेशन पर दो लोगों ने जबरन एसिड पिलाया था, जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों भोंदू सिंह ओर गुडडू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय गए और 45 वर्षीय महिला का हालचाल लिया। योगी द्वारा कथित गैंगरेप और एसिड हमले की शिकार महिला के मामले को गंभीरता से लेने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना ने किया रवींद्र गायकवाड़ का बचाव, हो सकती है 7 साल की जेल