Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब में मिला टिफिन बम, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

हमें फॉलो करें पंजाब में मिला टिफिन बम, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
, गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (14:22 IST)
पंजाब पुलिस ने 3 आतंकियों को तरनतारन जिले में हथियार और विस्‍फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। ये तीनों ही आतंकी बड़ी वारदात कर पंजाब को दहलाने की फिराक में थे। विस्‍फोटक मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों आतंकी पंजाब के ही मोगा जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान कुलविंदर सिंह निवासी गांव रौली, कमलप्रीत सिंह मान निवासी वार्ड 6 मोगा, कंवर पाल सिंह निवासी गोविंद बस्ती के तौर पर हुई है।

 
एसएसपी (तरनतारन) उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि रात को थाना भिखीविंड के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी अपनी टीम के साथ गश्‍त पर थे। पुलिस टीम ने संदेह होने पर जिले के गांव भगवानपुरा के पास नाके दौरान एक कार को रोका। इसमें 3 लोग सवार थे।

 
पुलिस को तलाशी के बाद हथियार व विस्फोटक बरामद हुए। तलाशी के दौरान एक पिस्टल 9 एमएम, 11 कारतूस, एक विदेशी हथगोला और विस्‍फोटक सामग्री बरामद की गई। तीनों आतंकियों को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पूछताछ में आतंकियों ने बड़ी वारदात करने की साजिश का खुलासा किया है।(फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवास की दादी 90 साल की उम्र में दौड़ा रही है कार, वीडियो देख दंग रह गए शिवराज