नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के आईटीओ स्थित ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के इमारत में लगी भयंकर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के लगभग 24 घंटे बाद भी कूलिंग ऑपरेशन जारी है। दिल्ली दमकल सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दूसरी मंजिल का एक हिस्सा भी इससे ध्वस्त हो गया और इमारत में कुछ दरारें भी पड़ गईं।
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि कल शाम को करीब पौने पांच बजे आग लगने की खबर मिली जिसके बाद 10 दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया। बाद में 22 और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया।
उन्होंने बताया कि कल रात को साढ़े ग्यारह बजे आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन बाद में यह फिर शुरू हो गया और दूसरी मंजिल तक फैल गया। उन्होंने कहा कि आग को आज शाम 5 बजे तक बुझा दिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन अब भी चल रहा है और अगले पांच-छ: घंटे तक इसके जारी रहने की संभावना है। (भाषा)