धमतरी। देश भर में शौचालय के अभाव में नवविवाहिताओं के ससुराल छोड़ने की खबरों के बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी के एक समाज ने ऐसे मामलों से पहले ही सावधान रहने का फैसला किया है।
धमतरी के निषाद समाज ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि जिस घर में शौचालय नहीं होगा, वहां समाज का कोई भी व्यक्ति अपनी लड़की का रिश्ता नहीं करेगा। समाज के अध्यक्ष लीलाराम निषाद ने बताया कि बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के दौरान यह प्रस्ताव आया कि विवाह योग्य लड़के के घर अगर शौचालय नहीं होगा तो लड़की पक्ष वाले उस घर में अपनी कन्या का विवाह नहीं करेंगे। प्रस्ताव आते ही उपस्थितजनों ने ताली बजाकर सर्वसम्मति से अपनी मंजूरी दी। इस समाज ने पिछले साल फैसला लिया था कि समाज द्वारा हर गांव में पौधा लगाया जाएगा। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।