Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगा पड़ा टोल मांगना, बना दिया मुर्गा...

हमें फॉलो करें महंगा पड़ा टोल मांगना, बना दिया मुर्गा...
जयपुर , बुधवार, 25 मई 2016 (15:30 IST)
जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले के सरवाड थाना इलाके में स्थित एक टोल नाके पर टोलकर्मी ने जब पथकर की मांग की तो उसे सबक सिखने के लिए कथित अपराधी ने हथियार दिखाकर उसे मुर्गा बना दिया। यह घटना सोमवार की है।
 
सरवाड थाना पुलिस के अनुसार सरवाड क्षेत्र के एक अपराधी धनसिंह और उसके 3 अन्य साथी कार से टोल नाके पर पहुंचे। टोलकर्मी द्वारा टोल मांगे जाने पर उन्होंने हथियार दिखाकर उसे धमकाया और मुर्गा बनने के लिए कहा।
 
पुलिस के अनुसार धनसिंह के साथ एक पूर्व टोलकर्मी भी था जिसे प्रबंधन ने पिछले दिनों टोल नाके से हटा दिया था। पुलिस धनसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल इस संबंध में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विटीफीड डॉट कॉम इन्दौर से शुरू करेगी काम