जयपुर। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में तेज वर्षा जारी है। सबसे ज्यादा बारिश कोटा के लाडपुरा में 13 सेमी (5 इंच) दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार शनिवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में कोटा के लाडपुरा में 13, जयपुर तहसील में 10, टोंक के देवली में 9, झालावाड़ के मनोहरथाना व चुरू के बीदासर में 8 और अलवर के थानागाजी में 7 सेंटीमीटर पानी बरसा।
विभाग के मुताबिक इस दौरान सवाई माधोपुर, गंगानगर, नागौर, भरतपुर, दौसा, सीकर, बांसवाड़ा और अजमेर सहित अनेक जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शनिवार को भी जारी है। जयपुर शहर और उसके आसपास के सभी इलाकों में इस दौरान अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में अभी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है।(भाषा)