Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर के बाद अजमेर में भी ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रेक पर मिला सीमेंट का ब्लॉक

Advertiesment
हमें फॉलो करें कानपुर के बाद अजमेर में भी ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रेक पर मिला सीमेंट का ब्लॉक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (10:28 IST)
Train derailment attempt : राजस्थान के अजमेर जिले में पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी।
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के 2 ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ।
 
फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में एक महीने में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई है।
 
इधर सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला था, जिससे कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई थी। छानबीन के दौरान ट्रेक पर पेट्रोल से भरी बोतल और एक बैग भी मिला था। जांच एजेंसियों ने इस मामले में 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।  
 
7 सितंबर, 2024 को, इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो कोच संदिग्ध परिस्थितियों में जबलपुर स्टेशन के पास डिरेल हो गए। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने बताया, कब खत्म हो सकता है देश में आरक्षण?