Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अहमदाबाद से मुंबई 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

हमें फॉलो करें अहमदाबाद से मुंबई 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
, बुधवार, 26 अगस्त 2020 (19:55 IST)
अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद से मुंबई के बीच ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएंगी।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने बताया कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच अभी 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हैं। इन ट्रेनों को जल्द ही 130 किमी प्रति घंटे पर चलाया जाएगा जिससे यात्रियों का कीमती समय बचेगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के संकट से जूझ रहा है वहीं इस दौरान मंडल ने 5027 रेक से 9.43 एमएमटी माल का परिवहन कर 1292 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया।

उन्होंने कहा कि नए राजस्व की संभावनाओं को तलाशने के लिए मंडल स्तर पर कारोबार विकास इकाई का गठन किया गया है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि मंडल द्वारा 5000 करोड़ रुपए के राजस्व के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फ्रेट इंक्वायरी के लिए 139 कस्टमर केयर पर समाधान की सुविधा उपलब्ध है। मालभाड़ा यातायात को सरल एवं सुगम बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रेलवे रिसिप्ट की सुविधा, रेल सुगम ऐप, ई-पेमेंट सुविधा के साथ-साथ रेक के लिए ऑनलाइन डिमांड सुविधा भी प्रदान कर दी गई है।

झा ने बताया कि दिव्यांगों को मंडल कार्यालय पर बार-बार आने की असुविधा से बचाने के लिए ‘रेल दिव्यांग सारथी’ एप्लीकेशन प्रारंभ किया गया जिसमें उन्हें केवल एक बार ही आना होगा। अहमदाबाद मंडल पश्चिम रेलवे का पहला ऐसा मंडल है जहां पर यह सुविधा उपलब्ध है। रेल ट्रांसपोर्ट के लिए मालवहन को आसान एवं आकर्षक बनाया गया है और 14 गुड्स शेड को अत्याधुनिक सुविधासंपन्न एवं उन्नत बनाने के प्रयास शुरू किए गए हैं।

इस समयावधि में डेमरेज एवं वारफेज माफ कर दिए गए। मिनी रेक व टू पॉइंट रेक के लिए वर्तमान प्रावधानों को और भी सरल व सुविधाजनक बनाया गया तथा सभी गुड्स शेड, प्राइवेट फ्रेट टर्मिनलों और प्राइवेट साइडिंग को पार्सल ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

156वें मैच में 600 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज