Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

156वें मैच में 600 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें 156वें मैच में 600 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
, बुधवार, 26 अगस्त 2020 (19:33 IST)
साउथेम्पटन। 38 वर्षीय जिम्मी एंडरसन (Jimmy anderson) अपने 156वें मैच में 600 टेस्ट विकेट लेकर दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच में हासिल की। एंडरसन ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में दूसरा विकेट लेने के साथ ही उन्होंने 600 विकेट का शिखर फतह कर लिया।
 
एंडरसन से पहले यह उपलब्धि भारत के अनिल कुंबले (619), ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) को हासिल थी। दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर किया था और उसके 17 साल बाद उन्होंने 600 विकेट का शिखर छू लिया। एंडरसन ने इन 600 विकेट में 89 घरेलू टेस्टों में 384 विकेट, 61 विदेशी टेस्टों में 194 विकेट और तटस्थ स्थलों पर छह टेस्टों में 22 विकेट लिए।
 
600 विकेट पूरे करने के बाद आंकड़ों के आईने में एंडरसन
 
600 विकेट के लिए गेंदें
33711 मुरलीथरन
33717 एंडरसन
34919 वार्न
38496 कुंबले
webdunia
इन टीमों के खिलाफ लिए सबसे ज्यादा विकेट 
भारत : 110 
ऑस्ट्रेलिया : 104 
दक्षिण अफ्रीका : 93 
वेस्ट इंडीज : 87 
पाकिस्तान : 74
न्यूजीलैंड : 60 
श्रीलंका : 52 
जिम्बाव्बे : 11 
बांग्लादेश : 9 
 
एंडरसन के सर्वाधिक शिकार खिलाड़ी
पीटर सिडल : 11 बार 
माइकल क्लार्क : 9 बार 
डेविड वॉर्नर : 9 बार 
सचिन तेंदुलकर : 9 बार 
शेन वॉटसन 8 बार  
webdunia
टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीर्तिमान पर पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज
100 : चार्ली टर्नर (1895)
200 : एलेक बेडसर (1953)
300 : फ्रेड ट्रूमैन (1964)
400 : रिचर्ड हेडली (1990)
500 : कोर्टनी वाल्श (2001)
600 : जेम्स एंडरसन (2020)
 
एंडरसन के कीर्तिमान शिकार
पहला : मार्क वेरमुलेन (2003)
50वां : महेंद्र सिंह धोनी (2007)
100वां : जैक्स कैलिस (2008)
200वां : पीटर सिडल (2010)
300वां : पीटर फल्टन (2013)
400वां : मार्टिन गुप्टिल (2015)
500वां : क्रैग ब्रैथवेट (2017)
600वां : अजहर अली (2020)
 
हर कीर्तिमान विकेट के समय एंडरसन का गेंदबाजी औसत
100वां : 34.80
200वां : 32.20
300वां : 30.43
400वां : 29.30
500वां : 27.64
600वां : 26.76

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी सहित सभी विभागों पर ध्यान दिया : कैटिच