Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एंडरसन 600 विकेट के शिखर पर, इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल के बाद टेस्ट सीरीज जीती

Advertiesment
हमें फॉलो करें एंडरसन 600 विकेट के शिखर पर, इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल के बाद टेस्ट सीरीज जीती
, बुधवार, 26 अगस्त 2020 (00:55 IST)
साउथम्पटन। जिम्मी एंडरसन (Jimmy anderson) टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरा और आखिरी टेस्ट पांचवें दिन मंगलवार को ड्रा पर छूटने से इंग्लैंड ने 10 साल बाद उसके खिलाफ टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीता था जबकि बाकी दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे।
 
तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन सिर्फ 27.1 ओवर फेंके जा सके और 15 ओवर बाकी रहते अंपायरों ने खेल समाप्ति की घोषणा की। खराब रोशनी और बारिश के कारण तीसरे और चौथे दिन भी खेल बाधित हुआ। इंग्लैंड के पहली पारी के आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के जवाब में पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 273 रन पर आउट हो गई थी।
 
दूसरी पारी में बाबर आजम 63 रन बनाकर नाबाद रहे। कल के स्कोर दो विकेट पर 100 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने 2 विकेट और गंवाए। एंडरसन ने अजहर अली को आउट करके 600वां विकेट लिया। असद शफीक (21) को जो रूट ने पैवेलियन भेजा।
 
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में अली का कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया। इसके बाद एंडरसन ने दाहिने हाथ में गेंद लेकर मैदान के चारों ओर सलाम किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों की वजह से मैदान में एक भी दर्शक नहीं था।
 
अपना 156वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन सर्वाधिक विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर है। एंडरसन ने 600 विकेट तक पहुंचने के लिए मुरलीधरन से छह गेंद ज्यादा ली लेकिन उनके 600 विकेट पहले ही हो जाते अगर तीसरे और चौथे दिन पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों के कैच नहीं छूटे होते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल कुंबले ने एंडरसन के '600 टेस्ट विकेट' के क्लब में स्वागत किया