Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी सहित सभी विभागों पर ध्यान दिया : कैटिच

हमें फॉलो करें ‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी सहित सभी विभागों पर ध्यान दिया : कैटिच
, बुधवार, 26 अगस्त 2020 (19:12 IST)
नई दिल्ली। अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब की कोशिश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नए कोचिंग स्टाफ माइक हेसन और साइमन कैटिच मानते हैं कि सभी विभागों पर ध्यान दिया गया है जिसमें ‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी भी शामिल है। 
 
दुबई में छह दिन के क्वारंटाइन को खत्म करने के करीब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक हेसन और मुख्य कोच कैटिच ने वेबिनार में अपनी टीम की योजनाओं के बारे में बात की जो तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल की बाधा को पार नहीं कर सकी। 
 
वेबिनार के दौरान दोनों को लगता है कि धीरे धीरे ट्रेनिंग को बढ़ाना ही आगे बढ़ने के लिये सर्वश्रेष्ठ तरीका होगा क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी छह महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं, इससे वे आईपीएल जैसे लंबे टूर्नामेंट के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होंगे जो संयुक्त अरब अमीरात की गर्मी में खेला जाएगा। 
 
कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली टीम हमेशा स्टार खिलाड़ियों से भरी रही है लेकिन अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं दिखा सकी। पहली बार टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी और तब से उसके लिए तीन फाइनल ऐसे रहे हैं जिसे टीम भुलाना चाहेगी। सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने हाल में इंटरव्यू में कहा था कि टीम ने अपने 30 प्रतिशत मैच पिछले तीन सत्र में अपनी ‘डेथ ओवर’ की गेंदबाजी के कारण गंवाए। 
 
हालांकि हेसन का मानना है कि क्रिस मौरिस, इसुरू उडाना, केन रिचर्डसन और डेल स्टेन के साथ करार के बाद इस मुद्दे को निपटा लिया गया है। हेसन ने वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘हम अपनी ‘डेथ बॉलिंग’ के बारे में काफी स्पष्ट थे और सुनिश्चित करना चाहते थे कि इससे निपटा जाए। हम नीलामी में इसका हल निकालने के लिए गए थे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास उडाना, मौरिस, रिचर्डसन, स्टेन हैं। नवदीप सैनी ने अच्छा काम किया है और हमारे स्पिनर भी बड़ी भूमिका अदा करेंगे। हमारे पास चहल हैं जो बेहतरीन गेंदबाज हैं और हमारे पास स्पिनरों (शाहबाज नदीम, पवन नेगी, मोइन अली) का शानदार मिश्रण है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि हम अपनी बल्लेबाजी पर भी ज्यादा निर्भर नहीं हैं और हमारे पास संतुलित इकाई है।’ बल्लेबाजी में उनके लिए दिसंबर की नीलामी में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं। कैटिच ने कहा कि फिंच की मौजूदगी से कोहली को मदद मिलेगी जिनके पास एबी डिविलियर्स और स्टेन जैसे खिलाड़ी भी मदद के लिए मौजूद हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में थे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल के शिखर पर हों। फिंच इस सूची में सबसे ऊपर थे। बतौर खिलाड़ी और कप्तान, उसने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह स्पिन को अच्छी तरह खेलता है और उसकी नेतृत्व क्षमता भी फायदेमंद होगी।’
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेब सीरीज में खिलाड़ी भारतीय खेलों के अहम लम्हों के बारे में बताएंगे